कारोबार
रायपुर, 7 जून। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज ने बताया कि प्रेम पाहुजा को सरदार वल्लभभाई पटेल डूमर तराई थोक बाजार, रायपुर का निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया है। यह सरदार वल्लभभाई पटेल डूमर तराई थोक बाजार के संरक्षक एवं चेंबर सलाहकार श्री अशोक मलानी के सानिध्य में निर्वाचन बाजार समिति के वरिष्ठों द्वारा सर्वसम्मति से किया गया, जो श्री पाहुजा के नेतृत्व और बाजार के विकास के प्रति उनके समर्पण में अटूट विश्वास को दर्शाता है।
चेम्बर ने बताया कि श्री पाहुजा का निर्विरोध निर्वाचन उनके व्यापक अनुभव, उत्कृष्ट संगठनात्मक कौशल और सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम करने की उनकी क्षमता का प्रमाण है। श्री प्रेम आहूजा जी के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर चेंबर के संरक्षक श्री श्रीचंद सुंदरानी, चेंबर प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी एवं कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेश वासवानी ने उन्हें ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


