कारोबार

एनटीपीसी ने विश्व पर्यावरण दिवस शपथ और पौधरोपण के साथ मनाया
06-Jun-2025 2:54 PM
एनटीपीसी ने विश्व पर्यावरण दिवस शपथ और पौधरोपण के साथ मनाया

रायपुर, 6 जून। एनटीपीसी नवा रायपुर ने बताया कि 5 जून को शपथ और वृक्षारोपण के साथ विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पश्चिमी क्षेत्र-और ऐश एनआई) पी के मिश्रा के नेतृत्व में, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया। इस वर्ष का विषय है: वैश्विक स्तर पर प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना।

 

एनटीपीसी नवा रायपुर ने बताया कि एनटीपीसी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में, श्री ए के शुक्ला, कार्यकारी निदेशक (एश एनआई) और श्री पी के मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को क्रमश: हिंदी और अंग्रेजी में पर्यावरण शपथ दिलाई। बाद में, एनटीपीसी के सभी कर्मचारी आईआईआईटी नया रायपुर में आयोजित सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। आईआईआईटी नया रायपुर के डीन (अकादमिक) और रजिस्ट्रार डॉ. श्रीनिवास के जी के साथ संकाय, कर्मचारी और छात्र ने विश्व को हरा-भरा बनाने की हरित पहल में हाथ मिलाया।


अन्य पोस्ट