कारोबार

स्टार्टअप और निजी क्षेत्र में अवसरों के लिए तैयार
31-May-2025 2:38 PM
स्टार्टअप और निजी क्षेत्र में अवसरों के लिए तैयार

सकरी में सफल ग्राफिक डिजाइन स्किल वर्कशॉप 

सकरी, 31 मई। एमीआर्ट एकेडमी के संचालक अमित साहू और ओम साहू ने बताया कि आज के बदलते दौर में जहाँ सरकारी नौकरी का इंतज़ार एक लंबी प्रक्रिया बन चुकी है, वहीं युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार और स्वयं का स्टार्टअप शुरू करने के लिए प्रेरित करना समय की मांग बन गया है। इसी सोच के साथ कबीर आश्रम, सकरी में एक दिवसीय ग्राफिक डिजाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया, जो न केवल एक तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम था, बल्कि युवाओं के लिए करियर गाइडेंस का भी सशक्त माध्यम बना।

संचालक द्वय ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को डिजिटल दुनिया से जोड़ते हुए उन्हें ग्राफिक डिजाइनिंग जैसे आधुनिक कौशल से लैस करना था, जिससे वे पढ़ाई के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान हासिल कर अपने भविष्य को एक नई दिशा दे सकें। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम सरपंच पीतांबर साहू एवं इलाहाबाद से पधारे देवेंद्र साहब द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

 

संचालक द्वय ने बताया कि कार्यशाला में तकनीकी मार्गदर्शन एमीआर्ट एकेडमी के संचालक अमित साहू, ओम साहू एवं जस्टथिंक मल्टीमीडिया के संचालक द्वारा प्रदान किया गया। उन्होंने Adobe Photoshop, Illustrator, Premiere Pro, After Effects, Corel Draw  जैसे प्रमुख सॉफ्टवेयर के व्यावहारिक उपयोग, डिज़ाइन सिद्धांतों और रचनात्मक सोच पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान युवाओं ने प्रैक्टिकल सेशन्स में उत्साहपूर्वक भाग लिया और लाइव डिजाइनिंग का अनुभव प्राप्त किया। प्रतिभागियों ने कार्यशाला को लेकर गहरा उत्साह और सीखने की प्रबल जिज्ञासा दिखाई।


अन्य पोस्ट