कारोबार

Indian car market में किफायती कारों की demand बहुत अधिक है, और car companies इस बात को समझती हैं. इसलिए, महंगाई के बावजूद Indian market में ₹6 लाख रुपये से कम price वाली SUVs available हैं. अगर आप सबसे सस्ती SUV की खोज कर रहे हैं, तो यह article आपके लिए काम का साबित होगा. यहां हम आपको Indian market में ₹6 लाख से सस्ती SUVs की list पेश कर रहे हैं, जिसमें Tata Punch और Hyundai Exter शामिल हैं.
Hyundai Exter: Safety और Style का Combo!
Hyundai Exter इस list में पहले नंबर पर है. इसकी शुरुआती ex-showroom price मात्र ₹5,99,900 रुपये है. इस SUV के base variant में standard 6 airbags, ABS, EBD, seat belt reminder और child lock जैसे features मिलते हैं. Hyundai Exter में 1.2 लीटर Kappa Petrol Engine है, जो 82 bhp की power और 113.8 Nm torque generate करने में सक्षम है. बात करें इस car के mileage की, तो Hyundai Exter का base variant 5-स्पीड manual gearbox के साथ 19.4 kmpl का mileage देने में सक्षम है, ऐसा company claim करती है.
Tata Punch: 5-Star Safety की Guarantee!
Tata Punch list में दूसरे नंबर पर है. इसकी शुरुआती ex-showroom price भी ₹5,99,900 रुपये है और 5-स्टार safety और standard dual airbags के साथ आने वाली Tata Punch तमाम शानदार safety features से loaded एक compact SUV है.
Tata की धांसू Punch SUV में 1.2 लीटर NA petrol engine है, जो 87 bhp की power और 115 Nm torque generate करता है. 5-स्पीड manual gearbox के साथ इसका base variant एक लीटर पेट्रोल में maximum 20.09 km की दौड़ लगा सकती है.
हमारी राय: Best Value for Money!
अगर आप कम price में एक किफायती 5-सीटर SUV खोज रहे हैं, तो इन दोनों में से कोई एक SUV आपके लिए बेहतर option हो सकती है. On-road price पर बात करें, तो लगभग ₹7 लाख रुपये से कम में ही सौदा हो जाएगा. मतलब कम बजट में शानदार गाड़ी!