कारोबार

12वीं का परीक्षा-परिणाम 96 प्रतिशत
रायपुर, 16 मई। ज्ञान गंगा एजुकेशनल एकेडमी की प्राचार्या ने बताया कि किसी भी संस्थान की सफलता उसके अथक परिश्रम सही मार्गदर्शन और उच्च आदर्शो का प्रतिफल होता है। सफलता के ऊँचे लक्ष्यों का निर्धारण करना उन लक्ष्यों को हासिल करना और प्राप्त सफलता को सतत् कायम रखना यही एक सफल संस्थान की पहचान होती है।
प्राचार्या ने बताया कि इस कसौटी में मध्यभारत का ख्यातिलव्ध विद्यालय ज्ञान गंगा एजुकेशनल एकेडमी रायपुर हमेशा खरा उतरा है। सफलता के नित-नये आयामों का प्राप्त करते हुये इस वर्ष भी केन्द्रीय माध्यामिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणामों में विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने सफलता की नई कहानी लिख दी है। इस वर्ष विद्यालय के 189 छात्र-छात्राएं कक्षा 12वीं के परीक्षा में सम्मिलित हुये थे। यह छात्रों के परिश्रम लगन और दृढ़ संकल्प का परिणाम है।
प्राचार्या ने बताया कि विद्यार्थियों का यह अद्वितीय परीक्षाफल उनकी संकल्प शक्ति का द्योतक तो है ही, विद्यालय प्रबंधन के शानदार शैक्षणिक व्यवस्था का परिणाम भी है। छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन, प्राचार्या और शिक्षकवृंद ने कोटिष: बधाई देते हुए उनके सुखद और गरिमामय उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।
प्राचार्या ने बताया कि कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम-1. आर्यन गिरी गोस्वामी (कॉमर्स) 95 प्रतिशत, 2. हर्षकांत ठाकुर (साइंस) 95 प्रतिशत, 3. अनन्या चौधरी (साइंस) 94 प्रतिशत, 4. आदित्य जायसवाल (साइंस) 94त्न प्रतिशत, 5. कृष्णा पुरी (साइंस) 92 प्रतिशत, 6. वेदिका गर्ग (कॉमर्स) 92 प्रतिशत, 7. मानव्य जैन (साइंस) 91 प्रतिशत, 8. लक्ष्य जायसवाल (कॉमर्स) 91 प्रतिशत, 9. अर्पित जैन (कॉमर्स), 91 प्रतिशत, 10. तेजस अग्रवाल (कॉमर्स) 91 प्रतिशत, 11. जिगीषा चौदा (साइंस) 91 प्रतिशत, 12. गुनगुन अग्रवाल (कॉमर्स) 90 प्रतिशत, 13. अद्वय महावर (साइंस) 90 प्रतिशत, 14. मेघा वर्मा (कॉमर्स) 90 प्रतिशत।