कारोबार

रायपुर, 12 मई। डॉ. ओम टंटिया, प्रबंध निदेशक और प्रसिद्ध लैप्रोस्कोपिक एवं रोबोटिक सर्जन, आईएलएस हॉस्पिटल्स ने बताया कि पिछले 25 वर्षों से अस्पताल और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में एक विश्वसनीय और प्रतिष्ठित नाम बन चुका आईएलएस हॉस्पिटल्स अब अपने पांचवें मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के माध्यम से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपनी सेवाएं देने जा रहा है।
डॉ. टंटिया ने बताया कि यह नया और अत्याधुनिक अस्पताल पचपेडी नाका में स्थित है, जो न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे मध्य भारत के लोगों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा। आईएलएस हॉस्पिटल्स स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में विश्वास का प्रतीक है तथा नैतिक, किफायती और आधुनिक इलाज की पहचान के लिए जाना जाता है यह अस्पताल 205 बेड्स की क्षमता के साथ सुपरस्पेशलिटी और मल्टीस्पेशलिटी सेवाएं प्रदान करेगा, जिसमें आधुनिक उपकरण और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम शामिल है।
डॉ. टंटिया ने बताया कि मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर संक्रमण नियंत्रण और सर्वोत्तम सर्जिकल सुविधाओं के साथ। एडवांस कैथ लैब हार्ट और न्यूरोवैस्कुलर प्रक्रियाओं के लिए। टेस्ला एआई-एमआरआई मशीन तेज़ और सटीक डायग्नोसिस के लिए। 128-स्लाइस सीटी स्कैन उच्च गुणवत्ता वाली इमेजिंग सुविधा। उन्नत डायग्नोस्टिक और पैथोलॉजी लैब सेवाएं। 24&7 आपातकालीन सेवाएं, आईएलएस हॉस्पिटल्स के बारे में संक्षेप में 25+ वर्षों का अनुभव, पूर्व भारत में 4 सफल अस्पताल, अब रायपुर में 5 वां अस्पताल, अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम
डॉ. टंटिया ने बताया कि रायपुर में उपलब्ध विभाग-हृदय रोग, न्यूरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, यूरोलॉजी, क्रिटिकल केयर, ऑन्कोलॉजी, गायनेकोलॉजी, पीडियाट्रिक्स सहित सभी सुपरस्पेशलिटी और मल्टीस्पेशलिटी विभाग। भारत के दोनों स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध है। समूह का लक्ष्य है, उन्नत तकनीक के साथ-साथ सस्ती और नैतिक चिकित्सा सेवा देना।
डॉ. टंटिया ने बताया कि हमारा उद्देश्य है छत्तीसगढ़ के लोगों को अत्याधुनिक और किफायती इलाज देना। रायपुर का यह अस्पताल पूरे मध्य भारत को सेवाएं देगा। डॉ. विशाल गोयल, ने कहा हमारी पूरी टीम ने इस अस्पताल को अंतरराष्ट्रीय मानकों पर तैयार किया है।