कारोबार

छत्तीसगढ़ राज्य के अप्रैल 2025 का खुदरा डेटा जारी
रायपुर, 10 मई। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष विवेक गर्ग ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के लिए अप्रैल 2025 के वाहन खुदरा डेटा जारी किए। डीलरों ने शोरूम में अच्छी पूछताछ की रिपोर्ट की है, लेकिन ग्राहक खरीदारी को टालते दिख रहे हैं। वाहन विशेष रूप से नए लॉन्च किए गए वाहन पीवी में अच्छी मांग दिखा रहे हैं, लेकिन कम आपूर्ति बिक्री में बाधा डाल रही है।
श्री गर्ग ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में तनाव के कारण 2 सप्ताह की बिक्री कम है, लेकिन अच्छे मानसून और शादी के मौसम की भविष्यवाणी मई में अच्छी बिक्री दे सकती है। छत्तीसगढ़ में सीवी की बिक्री ज्यादातर कोयला आपूर्ति और सीमेंट आपूर्ति पर निर्भर करती है।
श्री गर्ग ने यह भी बताया कि पिछले महीने दोनों क्षेत्रों में कम उत्पादन हुआ। साथ ही, कोयले के ट्रेन मोड के माध्यम से परिवहन में वृद्धि हुई है, इसलिए सडक़ परिवहन पर निर्भरता कम हो गई है, जिसके परिणामस्वरूप बिक्री कम है।