कारोबार

हैदराबाद, 6 मई। एनएमडीसी ने बताया कि भारत के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी ने अप्रैल 2025 के माह में शानदार प्रदर्शन किया। कंपनी ने 4.00 एमटी लौह अयस्क का उत्पादन किया तथा 3.63 एमटी बिक्री की, जो इसकी स्थापना के बाद से अब तक का सर्वोच्च उत्पायदन अप्रैल माह में किया।
एनएमडीसी ने बताया कि पिछले वर्ष की इसी समान अवधि की तुलना में राष्ट्रीय खनन कंपनी नेउत्पादन में 15त्न तथा बिक्री 2.8त्न की वृद्धि के साथनए सर्वोच्चि रिकार्ड दर्ज किए हैं तथा वित्त वर्ष 2026 की मजबूत शुरुआत की है। वित्त वर्ष 26 की इस असाधारण शुरुआत पर एनएमडीसी के सीएमडी श्री अमिताभ मुखर्जी ने कहा अपने संबोधन में कहा कि हमारा लगातार प्रदर्शन एनएमडीसी की उत्कृष्टता और विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
एनएमडीसी ने बताया कि अप्रैल माह में हमारा रिकॉर्ड-तोड़ प्रदर्शनके साथ ही हमारी प्रमुख लौह अयस्क खानों - किरंदुल, बचेली तथा दोणिमलै से अब तक के सर्वश्रेष्ठ डिस्पैच आंकड़े जो कि पिछले वर्ष की इसी समान अवधि की तुलना में क्रमश: 12त्न, 4त्न एवं 88त्न की वृद्धि हुई हैजो कि हमारी अग्रणी स्थिति को मजबूत करता है और 2030 तक 100 एमटी खनन कंपनी बनने के हमारी महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करता है।
एनएमडीसी ने बताया कि अप्रैल 2025 में, एनएमडीसी ने अपना अब तक का सर्वोच्चं मासिक डिस्पैच हासिल किया, जो पिछले वर्ष की इसी समान अवधि की तुलना में 23त्न की उल्लेखनीय वृद्धि को दर्शाता है। बचेली कॉम्प्लेक्स ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 2.22 लाख टन (एलटी) के साथ अप्रैल माह में अब तक का सर्वश्रेष्ठ रोड डिस्पैच दर्ज कियाजो 25त्न की उल्लेखनीय वृद्धि हुई।
एनएमडीसी ने बताया कि इसके अलावा, कंपनी का पेलेट उत्पादन 0.23 लाख टन के सर्वोत्त म उच्च स्तर पर पहुंच गयाजो कि 2018 में पिछले अप्रैल माह का रिकॉर्ड को पार कर गया। एनएमडीसी का उल्लेखनीय प्रदर्शन इसकी प्रचालन क्षमता तथा रणनीतिक दृष्टि को प्रदर्शित करता है। कंपनी कच्चे माल को सुरक्षित करने तथा भारत की बढ़ती इस्पात मांग को पूरा करने के लिए समर्पित है जो कि राष्ट्रीय इस्पात नीति में निहित है।