कारोबार

रायपुर, 6 मई। जेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड ने बताया कि आयोजित मैक यूनाइटेड प्रीमियर लीग 1 और 2 मई को चंगोरभाटा में आयोजित इस दो दिवसीय क्रिकेट महाकुंभ का आगाज़ बेहद धमाकेदार अंदाज़ में हुआ, जिसकी शुरुआत रंग-बिरंगे बलून रिलीज़ के साथ की गई। जैसे ही बलून आसमान में उड़ान भरने लगे, सभी खिलाड़ी उत्साहपूर्वक खेल के लिए मैदान में उतरे। ढ्ढक्करु का क्रेज़ तो सबने देखा हैज् लेकिन जुनून वो तो अलग अंदाज़ में खेला गया! कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई पूर्व चेयरमैन पीपीपी जेएफआर राजेश अग्रवाल जी ने, जिनकी उपस्थिति ने खिलाडिय़ों और दर्शकों दोनों को प्रेरणा से भर दिया।
मैक यूनाइटेड ने बताया कि ट्रॉफी वितरण समारोह में उन्होंने विजेता टीमों को सम्मानित करते हुए खेल की भावना और टीम वर्क की सराहना की। उनके साथ प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा, चैप्टर इंचार्ज जेसी डॉ. ऋषि पांडे मौजूद रहे। मैक यूनाइटेड प्रीमियर लीग 2025 में फैकल्टी, बॉयज़ और गर्ल्स तीनों कैटेगरी के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया। टूर्नामेंट में खिलाडिय़ों को उनके प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया। फैकल्टी टीम से अमन चक्रधारी बने बैटिंग मेस्ट्रो, चंद्रकांत साहू बने बॉलिंग मेस्ट्रो, तुलाराम साहू को मिला प्लेयर ऑफ द मैच, नीलिमा निषाद बनीं स्टार ऑलराउंडर और यतिन जैन चुने गए बेस्ट फील्डर।