कारोबार

उत्कृष्ट विद्यार्थी कांकेर को दे रहे नई पहचान
कांकेर, 5 मई। जेपी इंटरनेशनल स्कूल ने बताया कि ट्रूएनो स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में 15 दिवसीय स्पीड रोलर स्केटिंग कैंप का समापन 3 मई को हुआ। उत्कृष्ट प्रदर्शन वालों को प्रमाण पत्र और मेडल से सम्मानित किया गया।
स्कूल ने बताया कि समापन समारोह में मुख्य अतिथि स्पीड रोलर स्केटिंग फेडरेशन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ स्पीड रोलर स्केटिंग फेडरेशन के महासचिव किशोर भंडारी ने कहा कि ट्रूएनो स्पोर्ट्स और जेपी इंटरनेशनल स्कूल का यह संयुक्त प्रयास रोलर स्केटिंग कैम्प को कांकेर में एक नई पहचान देगा। इन 80 बच्चों का जोश और प्रतिभा देखकर मुझे विश्वास है कि यह भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपने पालक, विद्यालय, कांकेर एवं छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगे।
स्कूल ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के निदेशक मंडल के सदस्य शंकर गिदवानी ने कहा ट्रूएनो स्पोर्ट्स के साथ यह साझेदारी हमारे बच्चों के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सभी प्रतिभागियों, प्रशिक्षकों को बधाई एवं समस्त पालकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि जल्द ही हम अन्य खेलों के लिए इसी तरह के शिविर आयोजित करेंगे विशेष अतिथि की आसंदी से उपस्थित स्कूल के शैक्षणिक सलाहकार गोविंद मुदलियार ने कहा यह कैंप खेल और शिक्षा के बीच संतुलन का शानदार उदाहरण है।
स्कूल ने बताया कि ट्रूएनो के स्केटिंग खेल के प्रति दृष्टिकोण और स्कूल एवं पालकों के सहयोग ने कैम्प के दौरान बच्चों को न केवल स्केटिंग, बल्कि आत्मविश्वास और नेतृत्व जैसे गुण भी सिखाए। प्राचार्य रितेश चौबे ने कहा कि ट्रूएनो स्पोर्ट्स के साथ मिलकर आयोजित इस कैंप ने हमारे बच्चों को स्केटिंग की कला के साथ-साथ अनुशासन, धैर्य और खेल भावना जैसे मूल्यों से जोड़ा।