कारोबार

ब्रह्माकुमारीज का समर कैंप
05-May-2025 4:34 PM
ब्रह्माकुमारीज का समर कैंप

यातायात नियमों का पालन करना हमारा कर्तव्य-भोई

रायपुर, 5 मई। प्रजापिता ब्रह्मïाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा चौबे कालोनी में आयोजित समर कैम्प के तीसरे दिन यातायात नियमों की जानकारी देेते हुए ट्रैफिक ट्रेनर टी. के. भोई ने कहा कि यातायात के सारे नियमों का पालन करना हमारा कर्तव्य है जिससे कि हम स्वयं सुरक्षित रहकर दूसरों की भी मदद कर सकेंगे। यह हमारे जीवन  की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। कभी भी शार्ट कट के चक्कर में अपनी जान को जोखिम में नहीं डालना चाहिए। उन्होंने बतलाया कि ज्यादातर दुर्घटनाएं चालक की लापरवाही से होती है। यदि चालक अच्छा हो और वह यातायात नियमों का पालन करता हो तो दुर्घटनाओं की सम्भावना कम हो जाती है। दुर्घटनाओं से बचने के लिए हमें यातायात संकेतों का भी ज्ञान होना जरूरी है। उन्होंने विस्तार से बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से यातायात संकेतों का परिचय दिया तथा उनका पालन करने की नसीहत दी।


अन्य पोस्ट