कारोबार

विधायक मूणत को कैट ने दी बधाई-शुभकामनाएं
03-May-2025 2:22 PM
विधायक मूणत को कैट ने दी बधाई-शुभकामनाएं

रायपुर, 3 मई। व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के  राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू , प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि राजेश मूणत विधायक रायपुर पश्चिम से मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाइ्र्र एवं शुभकामनांए दी।

श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने बताया कि कैट एवं युवाटीम के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे :- अमर पारवानी, जितेन्द्र दोशी, विक्रम सिंहदेव, भरत जैन, अवनीत सिंह, कन्हैया गुप्ता, शंकर बजाज, संजय जैन एव ंबी.के. सिंह।  
 


अन्य पोस्ट