कारोबार
वित्त मंत्री ने नई प्रादेशिक चेंबर टीम को बधाई और शासन से पूर्ण सहयोग का दिया आश्वासन-थौरानी
03-May-2025 2:20 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 3 मई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेशाध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के यशस्वी वित्त मंत्री ओपी चौधरी से चैंबर प्रतिनिधि मंडल मिला नए अध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ मुलाकात की एवं आने वाले कार्यकाल की चेंबर की गतिविधियां की जानकारी दी ओपी चौधरी ने नए टीम को बधाई दी साथ साथ शासन का पूरा सहयोग आश्वाशन दिया।
श्री थौरानी ने बताया कि चेंबर कोषाध्यक्ष श्री निकेश बरडिया, उपाध्यक्ष श्रीराजू भाई तारवानी, श्री अशोक अग्रवाल,श्री लोकेश चंद्रकांत जैन ,मंत्री श्री आकाश अमर धावना,श्री भरत पमनानी के साथ ही दिलीप इसरानी ने भी भेंट कर आभार प्रदर्शन किया। ये जानकारी राजेश वासवानी ने दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे