कारोबार

हनिष्का के आंत्रेप्रोन्योर कौशल और व्यापारिक आइडिया ने दिलाया टर्टल टैंक सीजन 2 खिताब
01-May-2025 1:53 PM
हनिष्का के आंत्रेप्रोन्योर कौशल और व्यापारिक आइडिया ने दिलाया टर्टल टैंक सीजन 2 खिताब

 बच्चों ने सीखा आत्मविश्वास से व्यापार करना 

रायपुर, 1 मई। रिजॉय संस्था ने बताया कि टर्टल टैंक सीजऩ 2 रविवार को मैगनेटो मॉल, रायपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह एक अनोखा शार्क टैंक स्टाइल का इवेंट था जहाँ 4 से 18 वर्ष के बच्चों ने अपने बिजऩेस आइडियाज़ पेश किए और 16 से अधिक स्टॉल्स लगाईं। 

संस्था ने बताया कि इवेंट में बच्चों ने खुद के बनाए प्रोडक्ट्स जैसे टूल्स, रोबोटिक्स, हैंडमेड एक्सेसरीज़, स्टेशनरी, किताबें, ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स, गेम्स, टेटू, ब्रेडिंग, मिठाइयाँ और बहुत कुछ बेचा। जूनियर (4-10 वर्ष) और सीनियर (11-18 वर्ष) वर्ग में बंटे बच्चों ने न केवल पिचिंग की बल्कि ग्राहकों से डायरेक्ट सेलिंग का भी अनुभव लिया।

 

संस्था ने बताया कि  टर्टल टैंक सीजऩ 2 के विजेता-जूनियर श्रेणी: हनीष्का बगरोडिया, सीनियर श्रेणी: संजम कौर और तनिषा पारख, इवेंट के निर्णायक पैनल में देश के प्रतिष्ठित नाम शामिल रहे। ईशा झवर, फाउंडर,  (शार्क टैंक फेम)तरनबीर सिंह साहनी, फाउंडर, (शार्क टैंक फेम), विकास गावरी, फाउंडर, कविता थापा, और प्लस साइज मॉडल, रश्मि वाधवा, फाउंडर, शिक्षा अकादमी, गूगल सर्टिफाइड एजुकेटर और वैदिक मैथ्स कोच। आयोजकों ने कहा टर्टल टैंक सिर्फ एक इवेंट नहीं, बल्कि एक मुहिम है। 

संस्था ने बताया कि हम चाहते हैं कि बच्चे कम उम्र से ही आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और क्रिएटिव सोच के साथ आगे बढ़ें। पूरे आयोजन में बच्चों का उत्साह देखने लायक था — वे ग्राहक से बातचीत करते, अपने आइडियाज़ समझाते और आत्मविश्वास से बिक्री करते नजर आए।


अन्य पोस्ट