कारोबार

रायपुर, 30 अप्रैल। मैक कॉलेज में यूनाइटेड प्रीमियर लीग की तैयारियां अब पूरे जोश और उत्साह के साथ हो रही हैं। जेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड द्वारा आयोजित इस शानदार टूर्नामेंट की शुरुआत एक भव्य समारोह के साथ हुई। जिसमें जर्सी और ट्रॉफी का रिवील बड़े गर्व के साथ किया गया ।
इस अवसर पर मैक के प्राचार्य डॉ. एम एस मिश्रा ने खिलाडिय़ों की टीम जर्सी लांच किया। उनके साथ मैक की ऐडमिनिस्टर मिस शिवांगी मिश्रा भी उपस्थित रहीं। चैप्टर इंचार्ज जेसी डॉ ऋषि पांडे साथ मैक के सभी होड्स भी इस खास मौके पर सभी ने खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाया।
श्री मिश्रा ने बताया कि यह न केवल खेल प्रतियोगिता है, बल्कि विद्यार्थियों में टीमवर्क, स्पोर्ट्समैनशिप और नेतृत्व को बढ़ावा देने का एक सशक्त मंच है। इस वर्ष 12 टीमें भाग लेंगी – 8 बॉयज़ टीमें, 2 गर्ल्स टीमें और 2 फैकल्टी टीमें शामिल होंगे।
खेल का आयोजन 1 और 2 मई को क्रिकेटम टर्फ , चंगोराभाटा, रायपुर में किया जाएगा। यह पूरा आयोजन मैक के चेयरमैन पीपीपी जेएफआर राजेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में और प्रेसिडेंट जेसी रौनक बेंगानी तथा सेक्रेटरी जेसी खुशी कुम्भारे के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है।