कारोबार

रायपुर, 30 अप्रैल। बोर्निओ मदर एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल ने बताया कि रायपुर शहर में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवा में एक क्रांतिकारी कदम के रूप में, बोर्निओ मदर एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन होने जा रहा है।
हॉस्पिटल ने बताया कि इस अत्याधुनिक सुविधा का उद्घाटन करेंगे विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शामन, विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में, डॉ. रमन सिंह अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा, श्याम बिहारी जायसवाल जी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, छत्तीसगढ़ सरकार, बृजमोहन अग्रवाल सांसद (लोकसभा), रायपुर, राजेश मूणत, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ नेता, सुनील सोनी पूर्व सांसद (लोकसभा) रायपुर, मोतीलाल साहू विधायक, रायपुर शहर ग्रामीण, पुरंदर मिश्रा विधायक, रायपुर (उत्तर), मीनल चौबे, महापौर, रायपुर नगर निगम।
हॉस्पिटल ने बताया कि एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई जिसमें अस्पताल की दृष्टि, मिशन और व्यापक सेवाओं की जानकारी दी जाएगी। दृष्टिकोण्-मातृ और शिशु स्वास्थ्य में, सहानुभूतिपूर्ण, प्रमाण-आधारित और व्यक्तिगत देखभाल प्रदान करने वाला एक मानक बनना। खुशियाँ बाँटते हुए - केवल देखभाल नहीं, बल्कि प्रेम, सुरक्षा और आजीवन कल्याण का अनुभव।