कारोबार

उद्योगों में जल एवं वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए छग पर्यावरण संरक्षण मण्डल प्रयासरत
30-Apr-2025 2:19 PM
उद्योगों में जल एवं वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए छग पर्यावरण संरक्षण मण्डल प्रयासरत

रायपुर, 30 अप्रैल। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल, भिलाई ने बताया कि उद्योगों में जल एवं वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु सतत् प्रयास किये जा रहे हैं। क्षेत्रीय कार्यालय के सतत् प्रयासों एवं निर्देशों के कारण उद्योगों द्वारा जल एवं वायु प्रदूषण व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। क्षेत्रीय कार्यालय की टीम सतत् रूप से फील्ड में कार्य करते हुए जल एवं वायु प्रदूषण की स्थिति का निरीक्षण करती है। 

मंडल ने बताया कि उद्योगों के चिमनी उत्सर्जन, फ्युजिटिव डस्ट उत्सर्जन और परिवेशीय वायु गुणवत्ता के निर्धारित मानकों के अनुपालन की निगरानी सख्ती से की जा रही है। क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा उद्योगों का समय - समय पर आकस्मिक निरीक्षण किया जाता है। इसी के साथ ठोस अपशिष्टों जैसे स्लैग, ईएसपी डस्ट, बैग फिल्टर डस्ट, फ्लाई ऐश का परिवहन कव्हर्ड वाहनों से किया जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट