कारोबार

मैक मैनेजमेंट-वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों ने सीनियर्स के लिए विदाई समारोह का किया आयोजन
29-Apr-2025 2:24 PM
मैक मैनेजमेंट-वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों ने  सीनियर्स के लिए विदाई समारोह का किया आयोजन

रायपुर, 29 अप्रैल। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज ने बताया कि मैनेजमेंट विभाग के विद्यार्थीयों ने अपने सिनीयर्स साथियों के लिए भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया । कार्यक्रम में आज एक भावुक एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में विदाई समाराह का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के जूनियर विद्यार्थीयों ने अपने सीनियर साथियों को भावभीनी विदाई दी। इस कार्यक्रम का उद्येश्य सीनियर विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देना तथा उनके द्वारा किए गए योगदान को सम्मानित करना था। विगत दिनों वाण्ज्यि विभाग में अंतिम वर्ष के विद्यार्थीयों विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

कॉलेज ने बताया कि समारोह में कॉलेज के पूर्व चेयरमेन आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल उपस्थित रहे, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा एवं एडमिनिस्ट्रेटर सुश्री शिवांगी मिश्रा की मार्गदर्शन में कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी विभाग की विभागाध्यक्ष एवं समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित थे। विद्यार्थीगण पारम्परिक वेशभूषा में नजर आयें।

 

कॉलेज ने बताया किसिनीयर्स का ढोल-नगाडो, तिलक एवं फूल के साथ पारंपरिक स्वरूप में सभी सीनियर्स का स्वागत किया। इसके पश्चात् सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का सिलसिला चला, जिसमें नृत्य, गायन, कविता एवं नाटक ने सभी का मन मोह लिया। छात्रों द्वारा तैयार की गई विशेष वीडियो प्रस्तुति ने सभी सीनियर्स की ऑंखें नम कर दीं। 

मैनेजमेंट -     मिस्टर फेयरवेल - अभिजीत अग्रवाल, मिस फेयरवेल - सेजल मिस्टर इव- जयप्रीत , मिस इव- वेदांगी तिवारी मिस्टर पापुलर -कोरस, मिस पापुलर- जयश्री, मिस्टर चार्मिंग- करण  मिस ग्रेसफुल  प्रियांशी दुग्गड़. कार्यक्रम के अंत में सीनियर छात्रों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। सभी ने साथ बिताए गए पलों को याद किया और भविष्य में एक-दूसरे के संपर्क में बने रहने का वादा किया। विदाई समारोह एक यादगार अनुभव बन गया, जिसने सभी के दिलों में एक भावनात्मक छाप छोड़ दी।


अन्य पोस्ट