कारोबार

रायपुर, 27 अप्रैल। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल समता कॉलोनी रायपुर ने बताया कि रोवर रेंजर के द्वारा दो दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। प्रथम दिवस मुख्य अतिथि के रूप में श्री जी. स्वामी. जी (जिला संघ अध्यक्ष भारत स्काउट गाइड) एवं मैक के पूर्व चेयरमेन एवं कार्यकारिणी अध्यक्ष भारत स्काउट गाइड श्री राजेश अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मैक के चेयरमेन श्री रमेश अग्रवाल जी उपस्थित थे।
कॉलेज ने बताया कि मैक में रोवर रेंजर पिछले 10 वर्षों से अपनी विविधता के साथ कैंप का संचालन करते आ रहे है तथा विभिन्न गतिविधियों के साथ अलग-अलग कलात्मक ढांचा प्रस्तुत कर रहा है, इस तरह से भी भारतीय संास्कृतिक धरोहर को हमें उन कैंप के माध्यम से देख सकते है। कैंप में रोवर रेंजर के छात्र-छात्राओं को चार टीमों में विभक्त किया गया चंद्रशेखर आजाद, भगतसिंह, लक्ष्मी बाई, सरोजनी नायडू। उन छात्र-छात्राओं ने विभिन्न टोली बनाकर एकता व सामंजस्य के साथ अलग-अलग भोजन बनाकर क्षेत्रीय एवं राजकीय परंपरा के व्यंजन प्रस्तुत किये।
कॉलेज ने बताया कि प्रथम दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम प्रार्थना सभा से हुई। जिसके पश्चात बिना बर्तन के खाना बनाना, तिरंदाजी का अभ्यास किया गया। साथ ही लेसिंग एवं नाटिंग की कक्षा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बेस्ट रोवर सुलज राउत एवं बेस्ट रेंजर कशिश प्रियदर्शनी राउत पुरस्कार से सम्मानित किया गया। द्वितीय दिवस समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मान. श्री सत्यनारायण शर्मा जी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारत स्काउट गाइड्स), श्री राजेश अग्रवाल जी (कार्यकारिणी अध्यक्ष भारत स्काउट गाइड) उपस्थित रहेें।
कॉलेज ने बताया कि मुख्य अतिथि सत्यनारायण शर्मा ने अपने उद्बोधन में रोवर रेंजर के समस्त छात्र-छात्राओं को दो दिवसीय कैंप के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना कीं। उन्होनें विद्यार्थियों को सामाजिक सेवा में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया और कहा कि टीम वर्क, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, सेवा भावना एवं आत्मनिर्भरता जैसे महत्वपूर्ण गुणों के द्वारा विद्यार्थियों का सर्वांगिण विकास किया जा सकता है।