कारोबार

रायपुर, 25 अप्रैल। रावनभाटा मैदान, अतर्राज्यीय बस स्टैंड के पास, भाटागॉव में डॉ राजेश्री महन्त रामसुंदरदास जी महाराज के मुख्य आतिथ्य में डिज्नीलैंड मेला का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर फिरोज अख्तर भी उपस्थित थे. मेले को काफी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है.
आयोजक ने बताया कि कश्मीर सिटी के नाम से एक नया और अनोखा आकर्षण जोड़ा गया है। यह विशाल डोम, जो 2000 वर्गफीट से भी अधिक क्षेत्रफल में फैला हुआ है, लोगों को कश्मीर की वादियों का जीवंत अनुभव कराता है। डोम के भीतर प्रवेश करते ही पर्यटक खुद को कश्मीर की ठंडी वादियों में महसूस करते हैं। बर्फ से ढके पहाड़, कल-कल बहते झरने, नीली नदियाँ—इन सभी को इतनी खूबसूरती से दर्शाया गया है कि दृश्य सजीव प्रतीत होते हैं।
आयोजक ने बताया कि इसके अलावा, यहां पेंगुइन, सील मछली, ध्रुवीय भालू, शार्क, हिरण, भेडिय़ा जैसे विभिन्न जानवरों की बेहद आकर्षक प्रतिकृतियाँ भी प्रदर्शित की गई हैं, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को मंत्रमुग्ध कर देती हैं।कश्मीर सिटी निस्संदेह डिज़्नीलैंड मेले का प्रमुख आकर्षण बन चुका है, जिसे देखने के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं।
आयोजक ने बताया कि इसके अलावा इसमें बच्चों के फन जोन का विशेष ध्यान रखा गया है. मेले में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले - स्क्रीम टॉवर, जाएंट व्हील, ब्रेक डांस झूला, कोलंबस झूला, सिलंबो झूला, डेशिंग कार और ड्रैगन झूला समेत एरो प्लेन, मिनी ट्रेन, कार झूला, मिकी माउस आदि का आनंद ले सकते हैं।