कारोबार

रायपुर, 24 अप्रैल। श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज नवा रायपुर अटल नगर, रायपुर ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरण घाटी में हुए आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की शहादत को श्रद्धांजलि देने हेतु शोक सभा आयोजित की गई। मेडिकल कॉलेज के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित व्याख्यान कक्ष में आयोजित इस सभा की अध्यक्षता संस्थान के डीन डॉ. कुंदन गेडाम द्वारा की गई। शोक संतप्त माहौल में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई।
एसआरआईएमएसआर ने बताया कि शोक सभा में संस्थान के संकाय सदस्य, चिकित्सा छात्रगण एवं समस्त स्टाफ ने उपस्थित होकर पीडि़त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएँ व्यक्त कीं। सभी ने अपने संदेशों के माध्यम से मानवीय मूल्यों, शांति और सहनशीलता को बनाए रखने की अपील करते हुए इस अमानवीय कृत्य की कठोर निंदा की। यह सभा एकजुट होकर इंसानियत और करुणा की भावना को बल देने का संदेश बनी।