कारोबार

सब पैनल खत्म सिर्फ चैंबर पैनल रहेगा, हम सब साथ-थौरानी
21-Apr-2025 1:33 PM
सब पैनल खत्म सिर्फ चैंबर पैनल रहेगा, हम सब साथ-थौरानी

शपथ ग्रहण समारोह में साय, रमन, बैस और बृजमोहन ने दिलाई शपथ

रायपुर, 21 अप्रैल। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि रायपुर के शहीद स्मारक भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह और पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक पुरंदर मिश्रा, सुनील कुमार सोनी, अध्यक्ष, राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण भूपेंद्र सवन्नी, कोषाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ नंदन जैन, महंत गोदड़ी वाला धाम देवपुरी अम्मा मीरा देवी, संत शदाणी दरबार देवपुरी युधिष्ठिर लाल, साईं लाल दास जी, चकर भाटा बिलासपुर, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड डॉ. सलीम राज, प्रदेश प्रवक्ता, भारतीय जनता पार्टी छतीसगढ़ केदार गुप्ता पूर्व चेंबर अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, अमर पारवानी के  विशिष्ट आतिथ्य में चेंबर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली द्वारा शपथ दिलाई गई।

 

श्री थौरानी ने बताया कि इस अवसर पर तरल मोदी, सरल मोदी, खूबचंद पारख, ललित जयसिंह, अमर गिदवानी, सचिन मेघानी, राजेश वासवानी, चेतन तारवानी, योगेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, शंकर बजाज, जितेंद्र जोशी, विनय बजाज, राज थौरानी, राजेश थौरानी, अमित जीवन, धनेश मटलानी, विजय अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, त्रिलोक चंद्र बरडिया, खूबचंद पारख, हरकिशन सिंह साहनी, शिव ग्वालानी, शांतिलाल बरडिया, अशोक बरडिया, विनोद तलरेजा, जसप्रीत सलूजा, दिलीप इसरानी, राजेश निमाणी, राजेश थोरानी, संजय कानूगा, अशोक मलानी, चंदर विधानी, विक्की लोहाना, मयूर थोरानी, भरत प्रधानी, अशोक छेतीजा, जगदीश भवनानी, भीमन तारवानी, हरीश शोभवानी,विक्की टेकवानी, राजेश ठाकुर सहित विभिन्न पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में व्यापारिगण इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने। 

श्री थौरानी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के 33 प्रशासनिक जिलों में से नारायणपुर को छोडक़र 32 जिलों में चेंबर के कुल 27480 सदस्य हैं। 7 जिले बलरामपुर, खैरागढ़-छुई खदान-गंडई, मोहला मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, कोंडागांव, बस्तर, सुकमा, बीजापुर में सदस्यों की संख्या 50 से कम होने से चेंबर संविधान अनुसार इन जिलों में उपाध्यक्ष और मंत्री पद पर चुनाव नहीं हुए। इस प्रकार 25 जिले और भिलाई को चेंबर संविधान में चेंबर जिला का दर्जा दिए जाने से कुल 26 जिलों में चुनाव प्रक्रिया फऱवरी से चल रही थी। इनमें से महासमुंद और रायगढ़ में ही मतदान द्वारा निर्वाचन हुआ।


अन्य पोस्ट