कारोबार

बल्क मटेरियल हैंडलिंग में सुरक्षा की चुनौतियों पर खनन उद्योग की डीजीएमएस सेमिनार में भागीदारी
20-Apr-2025 2:53 PM
बल्क मटेरियल हैंडलिंग में सुरक्षा की चुनौतियों पर खनन उद्योग की डीजीएमएस सेमिनार में भागीदारी

बेंगलुरु, 20 अप्रैल। एनएमडीसी ने बताया कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन खान सुरक्षा महानिदेशालय द्वारा ॉखनन (कोयला एवं गैर-कोयला) में बल्क मटेरियल हैंडलिंग उपकरणों की सुरक्षा चुनौतियाँ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 16 एवं 17 अप्रैल 2025 को बेंगलुरु में किया गया। इस संगोष्ठी का मार्गदर्शन के महानिदेशक श्री उज्जवल टाह ने मुख्य संरक्षक के रूप में किया।

एनएमडीसी ने बताया कि इस अवसर पर श्री डी. बागेश्वर नाइक, उप महानिदेशक (यांत्रिक) अध्यक्ष के रूप में, श्री अजय सिंह, उप महानिदेशक (विद्युत), श्री आर. टी. मंडेकर, उप महानिदेशक (उत्तर-पश्चिम क्षेत्र) सह-संयोजक के रूप में उपस्थित रहे। संगोष्ठी में श्री पी.एम. प्रसाद, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक,  श्री अमिताभ मुखर्जी, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, उदय ए. काओले, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक तथा श्री एन. बालराम, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, स्ष्टष्टरु संरक्षक के रूप में शामिल हुए। 

 

 

एनएमडीसी ने बताया कि गौरवशाली उपस्थिति में श्री विनय कुमार, निदेशक (तकनीकी),  एस.के. सिन्हा, निदेशक (संचालन),  निर्भय संचेती, निदेशक,  आर. ए. मीणा, उप महानिदेशक (पश्चिम क्षेत्र); सुप्रियो चक्रवर्ती, उप महानिदेशक (पूर्व क्षेत्र); श्री नीरज कुमार, उप महानिदेशक (उत्तर क्षेत्र); और श्री सत्यनारायण, निदेशक, स्ष्टष्टरु ने संगोष्ठी की अध्यक्षता की। 

एनएमडीसी ने बताया कि इस संगोष्ठी में  टाटा स्टील सहित खनन कंपनियों के अधिकारी, प्रमुख खनन संस्थानों के संकाय सदस्य, वैश्विक खनन सुरक्षा संगठनों एवं अनुसंधान संस्थानों के विशेषज्ञ, और उपकरण निर्माता शामिल हुए।


अन्य पोस्ट