कारोबार

रायपुर, 19 अप्रैल। लाइफ फिटनेस 24&7 जिम रायपुर के संचालक ने बताया कि 2 दिवसी क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन दिनाक 12-4-25 शनिवार को मोवा में किया गया जिसमे सदस्यों ने बहुत बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया,ये मैच नॉक आउट मैच था जिसमे 8 टीमों ने भाग लिया।टीम के नाम सोल्जर्स ,पावर पैन्थर्स , नाइट राईडर्स, पीयरलेस फाल्कन्, ब्रेव टाइगर,एवेंजर्स ,ब्रोक आफ्टर बाउण्ड्री,ग्रेट वॉरियर्स रखे गये थे।
संचालक ने बताया कि इस 2 दिवसी मैच में पहले दिन 8 टीमों का आपस में मुकाबला हुवा जिसमे से नाईट राइडर्स ,पॉवर पैंथर, सोल्जर्स , पियरलेस फाल्कन्स ने जीत के अपनी जगह सेमी फाइनल में बनाई, मैच के दौरान भी सदस्यों में भारी उत्साह देखने को मिला ,ये क्रिकेट मैच का आयोजन लाइफ फिटनेस 24&7 जिम 3 साल से करवा रही है।
संचालक ने बताया कि फिर इस 2 दिवासी मैच के दूसरे दिन 13-4-25 रविवार को इन टीम को आपस में मुक़ाबला हुवा, जिसमे पहले मैच नाइट राइडर्स का मुक़ाबला सोल्जर्स से हुवा और दूसरा मैच फिय़रलेस फाल्कन्स का पॉवर पैन्थर्स से हुवा जिसमे से नाइट राइडर्स ने सोल्जर्स को हरा कर अपनी जगह फाइनल्स में बनाई और फिय़रलेस फ़ॉल्कन्स ने पॉवर पैन्थर्स को हरा कर अपनी जगह फाइनल में बनाई।
संचालक ने बताया कि मैच अति रोमांचक हुवा , फाइनल मैच में नाइट राइडर्स ने फिय़रलेस फ़ॉल्कन्स को हरा कर इस मुक़ाबले में जीत हासिल की। जीती हुई टीम के कैप्टेन आरफ़ शेख को जीत में ट्रॉफी और 25000/- नगद पुरस्कार दिया गया।