कारोबार

सांईं बाबा विमेंस हॉस्पिटल में नारी तू नारायणी योजना शुरू
18-Apr-2025 12:57 PM
सांईं बाबा विमेंस हॉस्पिटल में नारी तू नारायणी योजना शुरू

रायपुर, 18 अप्रैल। सांईं बाबा विमेंस हॉस्पिटल ने बताया कि नारी तू नारायणी* योजना कि घोषणा किया योजना के बारे मे हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ स्वाती महोबिया ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि महिलाएँ ही इस संसार कि जननी होती है और समाज के हर व्यक्ती कि ये जिम्मेदारी होनी चाहिए।

महिलाओं के सेहत का ख्याल रखे आगे बढ़ते हुए उन्होंने बताया कि महिलाये अक्सर जीवन के भाग दौर मे अपने सेहत का ख़्याल नहीं रख पाती है.जब कि बढ़ते उम्र में उनको अपने सेहत का ख्याल रखना कि और ज्यादा आवश्यक हो जाता हैं.और हमें ऐसे में डॉक्टर से रेगुलर चेक अप कराते रहना चाहिए जिससे हम बहुत सारी बड़ी बीमारी का समय रहते इलाज कर सकते हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि जांच कराना हर वर्ग के महिलाओ के लिए आसान हो सके इसी पहल में 60 वर्ष या 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी महिलाओं का मात्र 50 रुपये में हर बुधवार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक  रेगुलर चेक अप करने का निर्णय लिया है।
 


अन्य पोस्ट