कारोबार

रायपुर, 18 अप्रैल। हिदायतुल्ला राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय ने बताया कि अपनी इंटर्नशिप एवं भर्ती समिति के माध्यम 12 अप्रैल 2025 को छह महीने लंबे कैरियर विकास सम्मेलन 2.0 नई दिशाओं की ओर का समापन समारोह सफलतापूर्वक आयोजित किया। कैरियर विकास सम्मेलन के पहले संस्करण की सफलता के आधार पर, इसका दूसरा संस्करण 5 अक्टूबर 2024 को प्रारंभ हुआ था।
विश्वविद्यालय ने बताया कि बीते महीनों में, इस सम्मेलन में 75 से अधिक प्रतिष्ठित और सफल पेशेवरों ने भाग लिया। सम्मेलन को 30 से अधिक विशिष्ट व्यक्तियों—जो प्रमुख विधि फर्मों में ‘पार्टनर’, ‘डिजि़ग्नेटेड एवं मैनेजिंग पार्टनर’ अथवा ‘को-फाउंडर’ जैसे पदों पर हैं—का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, साथ ही भारत और विदेशों के 20 से अधिक प्रतिष्ठित संस्थानों से 40 से अधिक विशेषज्ञों ने भी इसमें योगदान दिया।
विश्वविद्यालय ने बताया कि यह सम्मेलन कुल 21 विचारोत्तेजक सत्रों में आयोजित हुआ, जिनमें दो वैश्विक संगोष्ठियाँ भी सम्मिलित थीं। इन सत्रों में विविध विषयों को शामिल किया गया जैसे-कानूनी प्रतिभा की बदलती प्रवृत्तियाँ, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार कानून, बौद्धिक संपदा विवादों में करियर, ङ्खञ्जह्रञ्च30 और भारत, तकनीक, मीडिया और दूरसंचार, प्रतिस्पर्धा कानून का आधुनिकीकरण और वैश्वीकरण को अपनाना, सामाजिक समावेशन को प्रोत्साहित करना, और अकादमिक एवं औद्योगिक क्षेत्र के बीच सहयोग को सुदृढ़ बनाना आदि।
सुश्री जाह्नवी उपाध्याय ने छात्रों के साथ अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए जीवन के भावनाओं, कार्यों और परिणामों के इंद्रधनुष को अपनाने की बात कही।