कारोबार

रायपुर, 18 अप्रैल। हमर पीएससी संस्थान करियर पावर और अड्डा के डायरेक्टर लाखेश्वर वर्मा ने बताया कि खनि. निरीक्षक परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए मीट द टॉपर्स ग्रैंड सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न वर्षों के चयनित अधिकारीगण विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने अपने अनुभव व रणनीतियां साझा कीं। सेमिनार का उद्देश्य प्रतिभागियों को खनि. निरीक्षक की परीक्षा की तैयारी के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना और उन्हें सफलता की सही दिशा में प्रेरित करना था।
श्री वर्मा ने बताया कि अतिथिओं ने पाठ्यक्रम, समय प्रबंधन, मॉक टेस्ट की उपयोगिता तथा कठिन विषयों से निपटने की तकनीकों पर भी प्रकाश डाला। मुख्य वक्ताओं में टॉपर दीपक आनंद (खनि. अधिकारी रैंक 1, 2022 बैच), दीपक तिवारी (खनि. अधिकारी रैंक 1, 2014 बैच), नीरज शर्मा (खनि. निरीक्षक रैंक 2, 2014 बैच), बबलू पांडे (खनि. निरीक्षक रैंक 3, 2014 बैच), देवेंद्र साहू (खनि. निरीक्षक 2014 बैच) शामिल रहे।