कारोबार

मोहब्बत, भाईचारे और इंसानियत के पैगाम संग ईद मिलन कार्यक्रम संपन्न
14-Apr-2025 2:36 PM
मोहब्बत, भाईचारे और इंसानियत  के पैगाम संग ईद मिलन कार्यक्रम संपन्न

रायपुर, 14 अप्रैल। ईद की ख़ुशी तभी मुकम्मल होती है जब उसमें सिर्फ अपने घर के लोग ही नहीं, बल्कि समाज के हर तबके और धर्म के लोग भी शरीक हों। आज के दौर में जब देश में अल्पसंख्यकों को लेकर शंकाएँ और प्रोपेगेंडा आम हो चला है, ऐसे में आपसी सहिष्णुता, अमन और भाईचारे का संदेश देना वक्त की सबसे अहम ज़रूरत बन गया है।

इसी उद्देश्य से जमाअत इस्लामी हिंद, रायपुर की ओर से बैरन बाजार स्थित वृंदावन हॉल में एक ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका मकसद था ईद की खुशियों को सभी धर्मों और समुदायों के साथ बाँटना, इंसानियत को बढ़ावा देना और समाज में भाईचारे का माहौल मज़बूत करना।

 

 

इस कार्यक्रम में रायपुर शहर के विभिन्न धार्मिक समुदायों के सम्मानित व्यक्तियों ने हिस्सा लिया, जिनमें सिख, ईसाई और अन्य अल्पसंख्यक प्रतिनिधि शामिल थे। मनमोहन सेलानी साहब ने अपने संबोधन की शुरुआत गुरु गोबिंद सिंह जी के उपदेशों से करते हुए एक प्रभावशाली और मोहब्बत भरा पैग़ाम दिया। 

मुबीन ख़ान साहब, जो जमाअत इस्लामी के  मुख्य सलाहकार के सचिव हैं, ने ईद के असली संदेश को उजागर किया और जमाअत की इंसानियत-नवाज़ सेवाओं पर रोशनी डाली। नंद किशोर जी ने हक़ूक़ुल इबाद (मानव अधिकारों) पर ज़ोर देते हुए भाईचारे और दिलों को जोडऩे की अहमियत पर बात की। 


अन्य पोस्ट