कारोबार

वित्तीय वर्ष 2024-25 में चार श्रेणीयों में ओम ऑटोव्हील्स को टाटा मोटर्स उत्कृष्ट सम्मान
10-Apr-2025 3:32 PM
वित्तीय वर्ष 2024-25 में चार श्रेणीयों में ओम ऑटोव्हील्स को टाटा मोटर्स उत्कृष्ट सम्मान

रायपुर, 10 अप्रैल। टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स द्वारा ओम ऑटोह्वील्स को वित्त वर्ष 2024-25 में शानदार व्यवसायिक प्रदर्शन के लिए विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया। ओम ऑटोह्वील्स को चार अलग-अलग श्रेणियों में सम्मान प्राप्त हुआ, 1. HCV  (हेवी कमर्शियल व्हीकल्स) श्रेणी में अधिकतम मार्केट शेयर 2  w Best in Parts Offtake 3. Annual Maintenance Contract (AMC)  की सर्वाधिक बिक्री 4. Highest Customer Appreciation – West Region


यह पुरस्कार टाटा मोटर्स के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रदान किए गए, जिनमें श्री गिरीश वाघ – (E&ecutive Director, Tata Motors Commercial Vehicles), श्री राजेश कौल – Vice President & Business Head, Trucks, Tata Motors Commercial Vehicles), श्री आनंद एस –  (Vice President & Business Head, Buses, Tata Motors), श्री ऋषि सूरी (West Head – Sales, Service & Marketing, Tata Motors Commercial Vehicles ) शामिल थे। यह सम्मान ओम ऑटोह्वील्स के निदेशक श्री पुनित परवानी ने प्राप्त किया। यह सम्मान ओम ऑटोह्वील्स की टीम की मेहनत, उत्कृष्ट सेवा और गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता का परिणाम है।ओम ऑटोह्वील्स टाटा मोटर्स के साथ मिलकर आगे भी ग्राहक के विश्वास और उत्कृष्टता की दिशा में हमेशा अग्रसर रहेगा।


अन्य पोस्ट