कारोबार

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 प्रशिक्षण शिविर में 100 से ज्यादा शामिल
10-Apr-2025 3:25 PM
रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 प्रशिक्षण शिविर में 100 से ज्यादा शामिल

रायपुर, 10 अप्रैल। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 का प्रशिक्षण शिविर 12-13 अप्रैल को दुर्ग के रोमन पार्क में रोटरी क्लब भिलाई ग्रेटर द्वारा आयोजित किया जा रहा है । यह ट्रेनिंग शिविर हमारी मित्रता का आरंभ ही नहीं है साथ ही — यह उस दिशा का निर्धारण है, जहाँ से हमारा नया वर्ष, हमारे नए विचार, नई सोच और हमारी नई प्रतिबद्धताएँ आकार लेंगी। आरंभ मित्रता का— केवल एक थीम नहीं, बल्कि हम रोटेरियंस की मूल भावना है।

रोटरी ने बताया कि क्योंकि सेवा का हर कदम मित्रता से शुरू होता है — और जब उद्देश्य साझा हो, तो हर सदस्य साथी बन जाता है। इस आरंभ मित्रता का प्रशिक्षण शिविर की विस्तृत जानकारी रोटरी डिस्ट्रिक्ट मीडिया चैयरमैन रोटे नितिन जैन द्वारा प्रेस रिलीज़ के माध्यम से दी। वर्ष 2025-26 के निर्वाचित रोटरी डिस्ट्रिक्ट गर्वनर रोटे अमित जयसवाल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उड़ीसा के 150 से अधिक रोटरी क्लब के अध्यक्ष, सचिव के साथ 500 से अधिक रोटेरियन इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे। इस दो दिवसीय कार्यशाला में रोटरी के माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण और जल संरक्षण के क्षेत्र में बेहतर कार्यों को आगे बढ़ाने पर केंद्रित होगी। 


 

रोटरी ने बताया कि कार्यक्रम में विशेष वक्ता के रूप में पूर्व प्रांतपाल एवं राज्यसभा सांसद रोटे विवेक तन्खा, पूर्व प्रांतपाल कमल संघवी, नेपाल से विशेष आमंत्रित रोटे बासुदेव गोलियन, भुवनेश्वर से रोटे देवाशीष मिश्रा, डिस्ट्रिक्ट 3262 प्रांतपाल मनोज त्रिपाठी (25-26) पूर्व प्रांतपाल अनिल अग्रवाल, पूर्व प्रांतपाल मोहन पलेसा, पूर्व प्रांतपाल उल्लास कोल्हटकर, रोटे जे.पी. काबरा,रोटरी क्लब भिलाई ग्रेटर अध्यक्ष रोटे संदीप अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी (25-26) रोटे सोमनाथ अग्रवाल, रोटे सुशील अग्रवाल रामदास, रोटे अजीत खंडेलवाल सहित अन्य प्रमुख अतिथि उपस्थित रहेंगे।


अन्य पोस्ट