कारोबार

पंडरी सिटी सेन्टर मॉल स्थित रायपुर के पहला स्नो पार्क में 10 डिग्री में कश्मीर की वादियों का आनंद
07-Apr-2025 2:10 PM
पंडरी सिटी सेन्टर मॉल स्थित रायपुर के पहला स्नो पार्क में 10 डिग्री में कश्मीर की वादियों का आनंद

रायपुर, 7 अप्रैल। बड़े मेट्रो सिटी की तर्ज पर अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर महानगर मैं लोअर ग्राउंड फ्लोर, रायपुर सिटी सेंटर मॉल में पहला स्नो सिटी पार्क प्रारम्भ किया गया है जहां लोग माइनस 10 डिग्री में कश्मीर के वादियों का आनंद उठा सकते हैं।

 

स्नो पार्क के आयोजक ने बताया कि स्नो एवं मैजिकल मोमेंट्स का आनंद लिया जा सकता है आप चाहे तो अपने दोस्तों के साथ या अपने पूरे परिवार के साथ आकर यहां की हसीन वादियों का लुफ्त उठा सकते हैं इस स्नो सिटी पार्क में बर्थडे पार्टी,किटी पार्टी, कॉरपोरेट इवेंट्स एवं प्री वेडिंग सूट्स की व्यवस्था की गई है।

आयोजक ने बताया कि यहां आकर लोग डिस्को मैजिक एवं फन का आनंद उठा सकते हैं रायपुर में इस भीषण गर्मी में यहां आकर सर्दी का एहसास कर सकते हैं यहां आकर लोग बिल्कुल एक नए तरीके का अनुभव एवं आनंद ले सकते हैं।


अन्य पोस्ट