कारोबार

रायपुर, 7 अप्रैल। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि प्रदेश में जमीनी स्तर से क्रिकेट खिलाडिय़ों को बढावा देने तथा उन्हें उच्च स्तरीय मंच प्रदान कर प्रोत्साहित करने के उद्वेष्य से रायपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसियेषन द्वारा मेंस अंडर 16 इंटर स्कूल क्रिकेट टुर्नामेंट - 2025 का आयोजन दिनांक 05 अप्रैल 2025 से 15 अप्रैल 2025 तक किया जा रहा है।
संघ ने बताया कि प्रतियोगिता का दूसरा मैच राजकुमार कॉलेज तथा डेफोडिल्स इंग्लिस स्कूल के मध्य आर.डी.सी.ए. मैदान, रायपुर में खेला गया। डेफोडिल्स इंग्लिस स्कूल ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। राजकुमार कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 25 ओवरों में 5 विकेट खोकर 259 रनो का विषाल स्कोर बनाया। राजकुमार कॉलेज की ओर से अनिरुद्ध कौषल ने सर्वाधिक 118 नाबाद रन तथा राघव मुदंडा ने 44 रनों का योगदान दिया। वहीं डेफोडिल्स इंग्लिस स्कूल की ओर से विराट यादव तथा जयंत वर्मा ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।
संघ ने बताया कि राजकुमार कॉलेज की ओर से अर्नव जैन तथा अनंत सुराना ने 2-2 विकेट प्राप्त किये राजकुमार कॉलेज ने मैच 202 रनों से जीत लिया। अनिरुद्ध कौषल प्लेयर ऑफ द मैच घोशित किये गये।