कारोबार

इंफ्रास्ट्रक्चर चुनौतियों और अवसरों पर एचएनएलयू सम्मेलन
07-Apr-2025 2:06 PM
इंफ्रास्ट्रक्चर चुनौतियों और अवसरों पर एचएनएलयू सम्मेलन

रायपुर, 7 अप्रैल। हदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय ने बताया कि शनिवार, 5 अप्रैल 2025 को भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर परिदृश्य का अन्वेषण: चुनौतियाँ, अवसर और आगे का मार्ग शीर्षक से एक सफल एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया।

विश्वविद्यालय ने बताया कि यह सम्मेलन वर्चुअल मोड में आयोजित किया गया था और इसे ॥हृरु के स्कूल ऑफ़ लॉ एंड पब्लिक पालिसी  के अंतर्गत कार्यरत इंफ्रास्ट्रक्चर कानून केंद्र और कानून और सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था। इस आयोजन में देशभर से रिसर्च स्कॉलर्स , अकादमिक, छात्र, कानूनी पेशेवर और नीति निर्माता एकत्र हुए, ताकि वे भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के बदलते परिदृश्य पर परिचर्चा  कर सकें। चर्चाओं में उस क्षेत्र को आकार देने वाले कानूनी, नीति, नियामक और शासन संबंधी मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया गया।

 

विश्वविद्यालय ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन छत्तीसगढ़ रेरा के अध्यक्ष श्री संजय शुक्ला ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। अपने संबोधन में उन्होंने सतत इंफ्रास्ट्रक्चर विकास सुनिश्चित करने के लिए पारदर्शी और मजबूत नियामक ढांचे की आवश्यकता पर बल दिया। डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव, रजिस्ट्रार (ढ्ढ/ष्), ॥हृरु ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और वास्तविक दुनिया की नीति चुनौतियों को हल करने में इंटरडिसीप्लिनरी शैक्षिक पहलों के महत्व को उजागर किया।

विश्वविद्यालय ने बताया कि सम्मेलन में चार समानांतर तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया – नियामक ढांचे, सार्वजनिक-निजी साझेदारी, पर्यावरणीय विचार और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए स्थायी कानूनी तंत्र। इन सत्रों में विभिन्न संस्थानों के प्रस्तुतकर्ताओं, शोधकर्ताओं, संकाय और छात्रों ने सार्थक चर्चाएँ की।


अन्य पोस्ट