कारोबार

जैन महिलाओं ने दानी स्कूल को दिया वाटर प्यूरिफायर और कूलर
06-Apr-2025 1:46 PM
जैन महिलाओं ने दानी स्कूल को दिया वाटर प्यूरिफायर और कूलर

रायपुर, 6 अप्रैल। विवेकानंद नगर, शैलेंद्र नगर और टैगोर नगर  के जैन समाज की महिलाओं ने बताया कि उन्होंने दानी स्कूल कालीबाड़ी में वाटर कूलर प्रदान किया गया। प्यूरीफायर ( वाटर फिल्टर)सहित प्रदान किए गए इस वाटर कूलर का लोकार्पण सादगी पूर्ण ढंग से यहां किया गया। विशेष अतिथि के रूप में राजेश जैन, किरण मुथा, बसंती तालेड़ा, रंजना महावर एवं शाला के प्राचार्य दिवान भी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट