कारोबार

मार्च में श्रेष्ठता सिद्ध करते चौथी तिमाही में एनएमडीसी की अब तक सर्वाधिक बिक्री
03-Apr-2025 1:52 PM
मार्च में श्रेष्ठता सिद्ध करते चौथी तिमाही में एनएमडीसी की अब तक सर्वाधिक बिक्री

हैदराबाद, 3 अप्रैल। अमिताव मुखर्जी, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, एनएमडीसी ने बताया कि भारत की सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक और सरकार के स्वामित्व वाली दिग्गज खनन कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड ने मार्च 2025 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष में 44.04 मिलियन टन उत्पादन और 44.4 मिलियन टन बिक्री का मील का पत्थर सफलतापूर्वक पार किया है। 

श्री मुखर्जी ने बताया कि कंपनी ने स्थापना के बाद से अब तक चौथी तिमाही का सबसे अधिक बिक्री प्रदर्शन करते हुए 12.66 मिलियन टन बिक्री की है ।  मार्च 2025 तक, एनएमडीसी का संचयी उत्पादन 3.55 मिलियन टन रहा, जबकि बिक्री में वार्षिक रूप से 6त्न की वृद्धि हुई और 4.21 मिलियन टन हो गई, जो कि वित्त वर्ष 24 के मार्च माह में 3.96 एमएनटी थी । अनेक बाधाओं के बावजूद यह सतत वृद्धि एनएमडीसी की सुदृढ़ता को रखनकित करती है।  

श्री मुखर्जी ने बताया कि वर्ष की अंतिम तिमाही में 13.27 मिलियन टन उत्पादन की रिपोर्ट के साथ एनएमडीसी एक सुस्थिर विकास की गति के लिए तैयार है । बिक्री में दिसंबर तिमाही (वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही) से 6त्न की क्रमिक वृद्धि देखी गई और वर्ष-दर-वर्ष सुधार भी देखा गया, जो वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही के 12.54 मिलियन टन से बढक़र वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में 12.66 मिलियन टन हो गया।

 

श्री मुखर्जी ने बताया कि इसके अतिरिक्त, रणनीतिक दूरदर्शिता और क्षमता विस्तार के लिए एक मजबूत प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करते हुए, एनएमडीसी ने ? 3,704 करोड़ का अपना अब तक का सबसे अधिक स्टैंडअलोन कैपेक्स दर्ज किया । वित्त वर्ष 26 की एक नई शुरुआत पर सभी कर्मचारियों की सराहना करते हुए, जब हम नए वित्तीय वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं, भारत की लौह अयस्क मांग कम निर्यात और मर्चेन्ट माइनिंग में सुस्थिर विस्तार के प्रभाव से बढ़ता जा रहा है। 

श्री मुखर्जी ने बताया कि एनएमडीसी की रणनीतिक योजना और निरंतर प्रयासों ने, चुनौतियों के बावजूद, हमें वित्त वर्ष 2024-25 में अपनी टॉप लाइन बनाए रखने में सक्षम बनाया। 


अन्य पोस्ट