कारोबार

कलिंगा विश्वविद्यालय के सहयोग से छत्तीसगढ़ उद्यमिता विकास केंद्र ने दिया प्रशिक्षक प्रशिक्षण
03-Apr-2025 1:49 PM
कलिंगा विश्वविद्यालय के सहयोग से छत्तीसगढ़ उद्यमिता विकास केंद्र ने दिया प्रशिक्षक प्रशिक्षण

रायपुर,  3 अप्रैल। कलिंगा विश्वविद्यालय ने बताया कि छत्तीसगढ़ में उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा 05 दिवसीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत दो बैच संचालित किए गए – पहला बैच 28 मार्च 2025 को और दूसरा बैच 29 मार्च 2025 को कलिंगा विश्वविद्यालय, रायपुर में शुरू हुआ। प्रत्येक बैच में 30 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया, जिन्हें भविष्य में उद्यमिता प्रशिक्षण को नए स्तर पर ले जाने के लिए तैयार किया जा रहा है।

विश्वविद्यालय ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर. श्रीधर ने उद्घाटन सत्र में उद्यमिता के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि वर्तमान समय में स्वरोजग़ार और स्टार्टअप संस्कृति को सशक्त करने के लिए प्रशिक्षित ट्रेनर्स की अत्यधिक आवश्यकता है। उन्होंने इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को छत्तीसगढ़ के युवा और नवोदित उद्यमियों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।

विश्वविद्यालय ने बताया कि मुकुल वेदी, भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद ने ट्रेनिंग कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की और प्रशिक्षार्थियों को बताया कि वे प्रशिक्षण के माध्यम से अपने ज्ञान को कैसे परिष्कृत कर सकते हैं और इसे समाज में प्रभावी रूप से लागू कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षकों का सही मार्गदर्शन उद्यमियों को न केवल सही दिशा में आगे बढऩे में मदद करता है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी भी बनाता है।

 

विश्वविद्यालय ने बताया कि कार्यक्रम के समन्वयक श्री सचिन पटेल, श्वष्ठढ्ढढ्ढ अहमदाबाद ने कार्यक्रम की संरचना और उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण प्रतिभागियों को उद्यमिता की बारीकियों को समझने, व्यावसायिक योजना बनाने और वित्तीय प्रबंधन से लेकर डिजिटल मार्केटिंग तक के विभिन्न आयामों को आत्मसात करने का अवसर प्रदान करेगा।


अन्य पोस्ट