कारोबार

राजेन्द्र ओझा को मिला मरूधर मित्र सम्मान
31-Mar-2025 3:51 PM
राजेन्द्र ओझा को मिला मरूधर मित्र सम्मान

रायपुर, 31 मार्च। राजस्थान क्लब, रायपुर ने ूबताया कि 30 मार्च को वृन्दावन सभागार, रायपुर में आयोजित राजस्थान दिवस समारोह में राजेंद्र ओझा को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार गिरीश पंकज, विशिष्ट अतिथि राजेश राठी, उषा गंगवाल, कार्यक्रम संयोजक एवं क्लब के अध्यक्ष कैलाश रारा ने मरूधर मित्र सम्मान से सम्मानित किया गया।

क्लब ने बताया कि राजेंद्र ओझा जी ने राजस्थानी वर्णमाला सहित राजस्थानी, वागड़ी, मेवाड़ी, शेखावाटी, बागड़ी, हाडोती, मायड़, देसवाणी आदि भाषाओं की पुस्तकें, पत्रिकाएं, कैलेंडर आदि एकत्रित किए हैं। आपके संग्रहालय में छत्तीसगढ़ एवं देश के अनेकों राज्यों सहित विदेशी भाषाओं की पुस्तकें, पत्रिकाएं, कैलेंडर आदि संग्रहित हैं।

 इस कार्यक्रम में राजेश जैन राही, एम. राजीव, अशोक सुराना सहित अन्य लोगों को रतनलाल डांगी, सांखला जी, सुशील बाकलीवाल, डॉ मृणालिका ओझा, विमल गंगवाल आदि की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।


अन्य पोस्ट