कारोबार
रायपुर, 15 नवंबर। ज्ञान गंगा एजुकेशनल एकेडमी ने बताया कि प्रदेश का यह प्रतिष्ठित ख्यातिलब्ध विद्यालय ज्ञानार्जन के साथ-साथ सांस्कृतिक विरासत को भी सजाने संवारने के लिए प्रतिबद्ध रहता है, इसी उद्देश्य को आगे रखकर विद्यालय में 14 नवंबर बाल दिवस के शुभ अवसर पर ‘अभ्युदय‘ वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव का रंगारंग आयोजन किया गया। विद्यालय की प्राचार्या प्रतिमा राजगोर ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
एकेडमी ने बताया कि विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमअपनी इंद्रधनुषी छटा बिखेरी, जिसमें अनेकानेक रंगारंग एवं मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बहुसंख्या में बच्चों ने पूर्ण हर्षोल्लास एवं रूचिकर ढंग से विभिन्न गतिविधियों में अपना नामांकन दिया है। वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण हैं-रंगोली, फेस पेंटिंग, हेयर डू आर्ट, मेहंदी, नेल आर्ट, कोलाज मेकिंग, थेमेटिक वालपेपर, पुष्प सज्जा प्रतियोगिता, फायरलेस कुकिंग, उपहार पैकिंग, अपशिष्ट से सर्वोत्तम एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, पेपर बैग मेकिंग तथा ग्लास पेंटिंग आदि प्रतियोगिताओं में छात्रों ने अपनी प्रतिभा तथा क्रियात्मकता को मूर्तरूप दिया।
एकेडमी ने बताया कि इस छात्रों की उत्सव प्रतियोगिता को तीन वर्गों में विभक्त किया गया था। प्रथम वर्ग में कक्षा 3 से 5वीं तक के छात्र थे द्वितीय वर्ग में 6वीं से 8वीं तथा तृतीय वर्ग में 9वीं से 12वीं तक के छात्र सम्मिलित थे। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के 650 छात्रों ने स्वस्फूर्त होकर भाग लिया। कक्षा पी.पी. 1 से कक्षा 2 तक के छात्रों को विद्यालय सभागार में नरसिम्हा चलचित्र को दिखाया गया साथ ही उन्हें पॉपकॉर्न भी विद्यालय की तरफ से वितरित किया गया। अंत में शिक्षकों ने भी छात्रों के साथ नृत्य तथा म्यूजिकल कुर्सी दौड़ में भाग लेकर छात्रों का मनोरंजन किया।


