कारोबार

अप्रैल-मई 2025 में 4 एमडीपी और एफडीपी प्रोग्राम-आईआईएम
29-Mar-2025 2:46 PM
अप्रैल-मई 2025 में 4 एमडीपी और एफडीपी प्रोग्राम-आईआईएम

रायपुर, 29  मार्च। आईआईएम रायपुर ने बताया कि अप्रैल और मई 2025 के लिए अपने मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम (एमडीपी) और फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) की घोषणा की है। ये कार्यक्रम 4 अप्रैल 2025 से 8 मई 2025 तक आयोजित होंगे। ये शॉर्ट-टर्म और असरदार कार्यक्रम पेशेवरों, प्रबंधकों और व्यापारिक नेताओं को नई सोच, बेहतर रणनीतियां और मजबूत नेतृत्व क्षमता विकसित करने में मदद करेंगे, ताकि वे तेजी से बदलते व्यावसायिक माहौल में सफल हो सकें।

आईआईएम ने बताया कि इसके अलावा,  शिक्षकों के लिए कक्षा में प्रभावी संवाद पर 30 अप्रैल से 2 मई 2025 तक फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम  (एफडीपी)  आयोजित होगा, जिसका मकसद शिक्षकों को कक्षा में संवाद और प्रस्तुति कौशल में बेहतर बनाना है। आईआईएम रायपुर के निदेशक प्रो. राम कुमार काकानी ने कहा, हमारे एमडीपी प्रोग्राम का उद्देश्य सैद्धांतिक ज्ञान और वास्तविक व्यावहारिक अनुभव के बीच की खाई को भरना है। इंटरएक्टिव सत्रों, केस स्टडीज और विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में चर्चाओं के जरिए, ये कार्यक्रम पेशेवरों को नवाचार, लचीलापन और सतत विकास को अपनाने में मदद करेंगे। 

आईआईएम ने बताया कि प्रत्येक कार्यक्रम को अनुभवी संकाय ने डिजाइन किया है, जो शोध-आधारित रणनीतियोंॉ और व्यावहारिक शिक्षण पद्धतियों का बेहतरीन संयोजन पेश करता है। पाठ्यक्रम की मुख्य बिंदु ये कार्यक्रम रणनीतिक प्रबंधन, संचार, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट  और ऑर्गेनाइजेशनल बिहेवियर (एचआरएम और ओबी) जैसे प्रमुख विषयों पर केंद्रित होंगे। इन्हें अनुभवी संकाय द्वारा संचालित किया जाएगा, जो शिक्षण में सैद्धांतिक और व्यावहारिक ज्ञान का सही संतुलन प्रदान करेंगे। 


 

इन कार्यक्रमों को फ्रैंचाइजिंग, फ्रैंचाइजी के साथ संवाद, नेतृत्व, न्याय, समर्थन और आध्यात्मिकता के जरिए व्यापार विकास और कर्मचारियों की दक्षता बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। इनका मकसद प्रतिभागियों को आधुनिक व्यापार की जरूरतों के अनुरूप व्यावहारिक ज्ञान और रणनीतियां प्रदान करना है।


अन्य पोस्ट