कारोबार

हियरिंग केयर सेंटर ने किया नि:शुल्क बहरापन जांच एवं परामर्श शिविर
29-Mar-2025 2:45 PM
हियरिंग केयर सेंटर ने किया नि:शुल्क बहरापन जांच एवं परामर्श शिविर

रायपुर, 29 मार्च। हियरिंग केयर सेंटर (हिअर जॅप) ने बताया कि  निशुल्क बहरापन जांच एवं परामर्श शिविर का भव्य आयोजन तीन दिवसीय प्रात: 10.30 बजे से शाम 7 बजे तक किया जा रहा है यह परामर्श शिविर हियरिंग केयर सेंटर (हिअर जॅप)के सभी ब्रांचो बैरन बाजार, कचहरी चौक एवं शंकर नगर रायपुर एवं बिलासपुर,अंबिकापुर,कोरबा, भिलाई,धमतरी एवं जगदलपुर ब्रांच में किया जा रहा है इन सभी ब्रांचो में मरीजों को श्रवण यंत्र पर भारी छूट का लाभ प्राप्त होगा वही सुप्रसिद्ध डॉक्टरों की टीम के द्वारा मरीजों को कोक्लियर  इंप्लांट परामर्श हुआ स्पीच थेरेपी पर विशेष मार्गदर्शन पर प्रदान किया जावेगा। 

हियरिंग केयर सेंटर कि हमारी शाखाएं छत्तीसगढ़,महाराष्ट्र,कर्नाटक केरल,तमिलनाडु,आंध्र प्रदेश तेलंगाना,पश्चिम बंगाल,बिहार व झारखंड में संचालित है इन सभी राज्यों में मरीजों को नि:शुल्क बहरापन जांच एवं परामर्श शिविर के माध्यम से विशेष चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाती है।
 


अन्य पोस्ट