कारोबार

डॉ. मृणालिका ओझा को गुजराती गौरव सम्मान
04-Oct-2024 12:43 PM
डॉ. मृणालिका ओझा को गुजराती गौरव सम्मान

रायपुर,  4 अक्टूबर। डॉ. मृणालिका ओझा ने बताया कि श्री गुजराती महिला मंडल, रायपुर के स्वर्ण जयंती महोत्सव में उन्हें गुजराती गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। श्री गुजराती स्कूल, देवेंद्र नगर के श्री ज्ञानोदय भवन में रविवार 29 सितंबर को आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में आणंद, गुजरात की मोटिवेशनल स्पीकर एवं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती मेघना निमेष जोशी, महिला मंडल की अध्यक्ष कोकिला बेन कोटक, लीना बेन जोशी - सचिव,  मीनाक्षी बेन कांचा - कोषाध्यक्ष, पुष्पा बेन सांगाणी, जूरी मेंबर सहित अन्य पदाधिकारीयों के करकमलों से श्रीमती ओझा को स्मृति चिन्ह प्रदान का सम्मानित किया गया। 

डॉ. ओझा ने बताया कि इस अवसर पर प्रकाश भाई बारमेडा, प्रकाश भाई कोटक, दिलीप भाई काचा, प्रदीप भाई जोशी, मुकेश भाई शाह, राजेंद्र ओझा, सहित समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट