कारोबार

ऑनलाइन शापिंग को बेहतर बनाने गोल्ड टैग
01-Oct-2024 2:51 PM
ऑनलाइन शापिंग को  बेहतर बनाने गोल्ड टैग

रायपुर, 1 अक्टूबर। मीशो ने किफायती प्रीमियम उत्पादों के अपने क्योरेटेड संग्रह के लिए मीशो गोल्ड पेश किया। गोल्ड का टैग उन उत्पादों को दिया जाता है, जो मूल्य, गुणवत्ता और ग्राहकों के अच्छे रिव्यू के मानकों को पूरा करते हैं। यह ग्राहकों से मिल रहे अच्छी रेटिंग और फीडबैक मिलते आए हैं। 

ऑनलाईन शॉपिंग ग्राहकों के अनुभव में परिवर्तन ला रहा है। इससे जहाँ, ग्राहकों को भरोसेमंद उत्पाद मिल रहे हैं, वहीं, विक्रेता तेजी से विकास करने में समर्थ भी बन रहे हैं। 


अन्य पोस्ट