कारोबार

रायपुर, 1 अक्टूबर। दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल ने बताया कि सीबीएसई ईस्ट जोन जूडो चैम्पियनशिप का रंगारंग आगाज 20 सितंबर को हुआ। इस चैंपियनशिप में चार राज्यों उड़ीसा, असम, वेस्ट बंगाल और छत्तीसगढ़ के सत्तर स्कूलों के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। तीन दिवसीय इस चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के प्रेसिडेंट अरुण द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित से किया।
स्कूल ने बताया कि इस कार्यक्रम में सीबीएसई ऑब्जर्वर श्रीमति दुर्गावती साव, खेल आयोग प्रभारी शेख शरीफ़, अंतरराष्ट्रीय रैफरी किरण शर्मा, प्रेरणा एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष प्रवीण चंद्राकर, भावना चंद्राकर एवं विद्यालय के चेयरमैन विनय चंद्राकर, डायरेक्टर अपर्णा चंद्राकर एकेडमिक डायरेक्टर भवानी राव मैम, प्रिंसिपल विनोद पांडे उपस्थित थे।
स्कूल ने बताया कि इस मौके पर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के प्रेसिडेंट अरुण द्विवेदी ने कहा कि जूडो खेल विधा से छात्रों में दक्षता एकाग्रता एवं भाईचारा विकसित होता है। छात्रों का सर्वांगीण विकास ही शिक्षा का उद्देश्य होता है। ऐसे में हर छात्र को किसी न किसी एक खेल को अवश्य खेलना चाहिए। शोध में यह पाया गया है कि खेल-कूद में तेज बच्चा पढ़ाई में भी होशियार होता है। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग में अलग-अलग कैटेगरी में मैच हुए।
स्कूल ने बताया कि कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि डायरेक्टर ऑफ पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस भारत सरकार दीपक मस्के के द्वारा विजेताओं को मेडल वितरित कर किया गया। स्कूल ने बताया कि प्रतिभागियों को विभिन्न मेडल्स प्राप्त हुए जिसमें श्रीनिका दीक्षित सिल्वर, यस राजपूतब्राउंज, वेदिका ब्राउंज, सानवी सिल्वर, दिव्यांश ब्राउंज, आयुष्मान ब्राउंज, नूहा ब्राउंज, पूरीत ब्राउंज, मनराज सिल्वर, राजवीर ब्राउंज, तनिष्का सिल्वर एवम ग्रेसिया को ब्राउंज मेडल मिला। अतिथियों के स्वागत हेतु स्वागत गीत, खिलाडिय़ों के प्रोत्साहन के लिए स्पोर्ट्स फ्यूजन, एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत को दर्शाता हुआ उड़ीसा, असम, बंगाल, छत्तीसगढ़ के संगीत पर आधारित गीतों पर समूह नृत्य के माध्यम से भारत की अनेकता में एकता को प्रस्तुत किया।