कारोबार
रायपुर, 30 सितंबर। छत्तीसगढ़ शहरी सहकारी बैंक फेडरेशन ने बताया कि 13 वीं वार्षिक आमसभा होटल बेबीलोन इन, जेल रोड, रायपुर (छ.ग.) में आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ शहरी सहकारी बैंक फेडरेशन की अध्यक्ष श्रीमती सत्यबाला अग्रवाल जी व बैंकों एवं फेडरेषन के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। फेडरेशन की अध्यक्ष श्रीमती सत्यबाला अग्रवाल जी द्वारा फेडरेषन द्वारा वर्ष भर में की गई फेडरेषन की जानकारी से अवगत कराया गया।
फेडरेशन ने बताया कि मुख्य रूप से टेक्निकल राईटऑफ व ओ.टी.एस., प्रदेष के नागरिक बैंकों में भी लागू करने हेतु फेडरेषन की ओर से प्रस्ताव पारित किया व प्रदेष के समस्त नागरिक बैंकों को अपने बैंक में लागू करने हेतु अपने-अपने संचालक मण्डल की बैठक में प्रस्ताव पारित करने हेतु आग्रह किया। साथ ही टैफकब की बैठक व नागपुर में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आयोजित बैठक में फेडरेषन व नागरिक बैंकों के प्रतिनिधियों के समक्ष प्रदेष के नागरिक बैंकों की समस्याओं के समाधान हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया। फेडरेषन का वार्षिक प्रतिवेदन फेडरेषन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मनजीत सिंह हूरा द्वारा प्रस्तुत किया गया।
फेडरेशन ने बताया किपंजीयक सहकारी संस्थाएँ, रायपुर के प्रतिनिधि के रूप में श्री एन.आर.के.चन्द्रवंषी जी, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएँ, रायपुर उपस्थित हुए अपने उदबोधन में उन्होंने प्रदेष के समस्त नागरिक बैंकों को न्उइतमससं व्तहंदप्रंजपवद के सदस्य बनने का आग्रह किया तथा इस आर्गेनाईजेषन की सदस्यता प्राप्ति उपरांत नागरिक बैंकों को होने वाले लाभ से अवगत कराया।


