कारोबार
छग राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2024 अंतिम चरण में सीनियर और अंडर-11 मुकाबले
रायपुर, 29 सितंबर। छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ ने बताया कि कोटक महिंद्रा बैंक के सहयोग से दिनांक 27 से 29 सितंबर, 2024 तक सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, बुढ़ापारा, रायपुर में आयोजित द्वितीय छत्तीसगढ़ राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2024 में आज सीनियर पुरुष एवं महिला एकल वर्ग तथा यूथ हृष्ठश्वक्र-11 (होप्स) बालक एवं बालिका एकल वर्ग अंतिम दौर के मुकाबले खेले जा रहे हैं।
संघ ने बताया कि प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष विक्रम सिसोदिया ने खेलकर किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष श्री शरद शुक्ला जी ने किया एवं विशेष अतिथि पेटल्स न्यूबॉर्न एंड चाईल्ड हॉस्पिटल, रायपुर के डा. राहुल धुपर जी थे।
संघ ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि विक्रम सिसोदिया ने कहा कि भारत के टेबल टेनिस खिलाड़ी विश्व स्तर पर परचम लहरा रहे हैं जिसमें एशियन गेम्स एवं कॉमनवेल्थ गेम्स में कई पदक जीत चुके हैं 7 मंच पर छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष एवं आयोजन सचिव श्री विनय बैसवाड़े उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सह सचिव श्री प्रेमराज जाचक ने किया।
संघ ने बताया कि प्रतियोगिता में आज सीनियर पुरुष एकल वर्ग में प्री क़्वार्टर फायनल तक, सीनियर महिला एकल वर्ग तथा यूथ हृष्ठश्वक्र-11 (होप्स) बालक एवं बालिका एकल वर्ग में सेमीफायनल तक के मुकाबले खेले जा चुके हैं तथा आगे के मुकाबले खेले जा रहे हैं ।


