कारोबार

रायपुर, 28 सितंबर। श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस एण्ड रिसर्च ने बताया कि परम पूज्य श्री रवि शंकर जी महाराज की कृपा से नवा रायपुर कैंपस में स्थित चिकित्सा संस्थान में दिनांक 21 सितंबर 2024 को प्रोफेसर डी.पी. सिंह, चांसलर - टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंसेस एवं फॉर्मर चेयरपर्सन ऑफ़ यू.जी.सी. (यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन), एस. एस. बजाज - एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, SRGOI एवं माननीय श्री हर्ष गौतम जी - प्रो वाइस चांसलर (श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी, धनेली, रायपुर) भ्रमण के लिए पधारे भ्रमण की कड़ी में सवर्प्रथम अस्पताल भवन का निरक्षण किये।
इंस्टिट्यूट ने बताया कि निरक्षण के दौरान उपस्थित अतुल कुमार तिवारी जी, डायरेक्टर, SRIMSR एवं डॉ. कुन्दन इ गेडाम, DEAN AND PROFESSOR, SRIMSR बड़ी तल्लीनता और खुशी के साथ पुरे अस्पताल भवन का निरक्षण किये और 635 बिस्तरीय हॉस्पिटल जिसमें एक्स-रे, सी.टी. स्कैन, सोनोग्राफी, 24 घण्टे एम्बुलेंस जैसे सुविधाओं तथा साथ ही अस्पताल के अधोसंचना की प्रसंशा किये, तत्पश्चात अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों से मिले एवं उनके स्वास्थ के बारे जानकारी ली तत्पश्चात कैंपस में स्थित 150 सीटों का मेडिकल कॉलेज (NMC Approval) का निरीक्षण किये।
इंस्टिट्यूट ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज के डीन एवं प्रोफेसर डॉ. कुन्दन इ गेडाम कॉलेज में संचालित सभी विभागों की जानकारी एवं सुविधाओं से अवगत कराया तत्पश्चात सभी विभागों के प्रोफेसर बैठक किये साथ ही सकारात्मक रिसर्च संबंधित नवीन सुझाव दिए। तत्पश्चात निरक्षण की आखरी कड़ी में कैंपस के डायरेक्टर एवं मेडिकल कॉलेज के डीन ने उन सभी का आभार व्यक्त किया।