कारोबार

द्वितीय छग राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2024
27-Sep-2024 1:44 PM
द्वितीय छग राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2024

रायपुर, 27 सितंबर। छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ सचिव विनय बैसवाड़े ने बताया किकोटक महिंद्रा बैंक के सहयोग से दिनांक 27 से 29 सितंबर, 2024 तक द्वितीय छत्तीसगढ़ राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2024 का आयोजन सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, बुढ़ापारा, रायपुर  में किया जा रहा है।

श्री बैसवाड़े ने बताया कि प्रतियोगिता में विभन्न जिलों से कुल 200 पुरुष/बालक एवं महिला/बालिका खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिसमें कल दिनांक 27 सितंबर को प्रात: 10.00 बजे से  यूथ हृष्ठश्वक्र-19 (यूथ)  बालक एवं बालिका एकल वर्ग एवं यूथ हृष्ठश्वक्र-13 (कैडेट) बालक एवं बालिका एकल वर्ग के मैच खेले जायेंगे जिसके समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि  एम. आई. सी. सदस्य एवं अध्यक्ष पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग तथा छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सुरेश चन्नावार  होंगे।


अन्य पोस्ट