कारोबार

राउंड स्क्वैयर से सदस्यता मिलने से 50 देशों के संस्थानों से जुडऩे का अवसर
रायपुर, 27 सितंबर। राजकुमार कॉलेज ने बताया कि यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि उसने वैश्विक स्कूलों के प्रतिष्ठित समूह राउंड स्क्वायर (्य) में आधिकारिक सदस्यता प्राप्त कर ली है। राउंड स्क्वायर विश्व के लगभग 250स्कूलों का प्रतिष्ठित नेटवर्क है, जो यूरोप, अमेरिका, अफ्रीका, दक्षिण एशिया और खाड़ी, ऑस्ट्रेलिया और पूर्वी एशिया के छह महाद्वीपों में फैला हुआ है।
कॉलेज ने बताया किइस सदस्यता के माध्यम से राजकुमार कॉलेज को 50 देशों के संस्थानों से जुडऩे का अवसर प्राप्त हुआ है, जो छात्रों को विश्व स्तरीय कार्यक्रमों और वैश्विक क्षमताओं, चरित्र और आत्मविश्वास के विकास के अवसर प्रदान करेगा।इस प्रतिष्ठित नेटवर्क में शामिल होकरराजकुमार कॉलेज भारत के कुछ चुनिन्दा स्कूलों जैसे कि द दून स्कूल, मेयो कॉलेज, डेली कॉलेज, द लॉरेंस स्कूल, सनावर और सिंधिया जैसे अन्य प्रतिष्ठित भारतीय स्कूलों की श्रेणी में शामिल हो गया है।
कॉलेज ने बताया कि राउंड स्क्वायर स्कूलों में चरित्र निर्माण और अनुभवात्मक शिक्षा के प्रति गहरी प्रतिबद्धता होती है, जो छह प्रमुख आदर्शों पर केंद्रित होती है: अंतर्राष्ट्रीय वाद, लोकतंत्र, पर्यावरण संरक्षण, एडवेंचर, नेतृत्व और सेवा। इन सिद्धांतों के माध्यम से छात्रों को जिज्ञासा, करुणा, साहस, समस्या-समाधान कौशल और विविधता के प्रति सराहना जैसे महत्वपूर्ण गुणों का विकास करने के लिए प्रेरित किया जाता है।
कॉलेज ने बताया कि यह महत्वपूर्ण उपलब्धि राजकुमार कॉलेज सोसाइटी के मैनेजमेंट, शिक्षकों और विद्यार्थियों की अथक मेहनतका परिणाम है7राउंड स्क्वायर की सदस्यता राजकुमार कॉलेज के लिएनए अवसर और वैश्विक अनुभव लेकर आएगी, जिसे अपनाने के लिए वह हमेशा तत्पर है।