कारोबार

कैट एवं नारायणा एमएमआई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
27-Sep-2024 1:39 PM
कैट एवं नारायणा एमएमआई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

रायपुर, 27 सितंबर। व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के  राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू,  अमर गिदवानी,  प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि आज कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यालय में स्वस्थ व्यापारी - स्वस्थ व्यापार के तहत विशाल स्वास्थय शिविर सम्पन्न हुआ। 

कैट ने बताया कि विशाल स्वास्थ शिविर का आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया। स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी  के द्वारा किया गया।

कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी ने बताया कि कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यालय में स्वस्थ व्यापारी - स्वस्थ व्यापार के तहत विशाल स्वास्थय शिविर सम्पन्न हुआ। कैट एवं नारायणा एमएमआई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में विशाल स्वास्थय शिविर का आयोजन किया गया । 

कैट ने बताया कि जिससें नारायणा एमएमआई हॉस्पिटल के डॉक्टर सुनील गौनीयल, वरिष्ठ सलाहकार कार्डियोलॉजी, डॉक्टर पंकज पटेल, सलाहकार आर्थोपेडिक और संयुक्त प्रतिस्थापन, डॉक्टर भारत भूषण, सलाहकार न्यूरोसर्जरी, डॉक्टर सोनल ब्यास, नेत्र रोग सलाहकार एवं डॉक्टर जूली दोशी त्रिपाठी, पीबीटी, डीओ, ने अपनी नि:शुल्क सेवाएं प्रदान की। 

कैट ने बताया कि शिविर में मुख्य रूप से ब्लड शुगर, बी.पी. टेस्ट, जनरल ओपीडी, नेत्र रोग, ईसीजी, फिजियोथेरापिस्ट सहित अन्य रोगों की जांच की गई। उन्होनें आगे बताया कि विशाल स्वास्थ्य शिविर में  सैकडों व्यापारियों सहित व्यापारी संगठनों एवं पदाधिकारियों अपने स्वास्थ्य का जांच करा के स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया। इसी कड़ी में आज कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी का जन्मदिन केक काटकर  हषोल्लास से मनाया गया।


अन्य पोस्ट