कारोबार

रायपुर, 27 सितंबर। शांति विजय मंडल परिवार ने बताया कि श्री शांति गुरुदेव का स्वर्गारोहण महोत्सव शांति विजय मंडल परिवार के तत्वाधान में महान योगीराज श्री श्री श्री 1008 विजय शांति सुरीश्वर जी का 81वाँ स्वर्गारोहण महोत्सव प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सकल जैन श्री संघ एवं शांति विजय मंडल के तत्वाधान में बड़ी धूमधाम से शुक्रवार 27 सितंबर को मनाया जाएगा।
परिवार ने बताया कि इस महोत्सव के उपलक्ष में दोपहर 2:00 बजे दादाबाड़ी में अष्टप्रकारी पूजा एवं रात्रि 8:00 बजे अखिल भारतीय भव्य भक्ति गीत स्पर्धा दादाबाड़ी एमजी रोड रायपुर में रखी गई है , जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ से भजन मंडलीयां अपनी प्रस्तुति देंगे उक्त आशय की जानकारी एवं प्रेस विज्ञप्ति में श्री शांति विजय मंडल के अध्यक्ष रतन जैन कोषाध्यक्ष सुरेश पारख ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 41 वर्षों से परम पूज्य शांति गुरुदेव का स्वर्गारोहण महोत्सव मनाया जा रहा है, इसमें छत्तीसगढ़ अंचल के साथ अन्य प्रदेश से हजारों की संख्या में गुरु भक्तों की उपस्थिति रहेगी। इस कार्यक्रम का आमंत्रण देते हुए सभी गुरु भक्तों से इस कार्यक्रम में आने की अपील शांतिलाल बैद, देवेंद्र मुथा व शांति विजय मंडल ने की है।